Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रशिक्षण के लिए मसूरी जायेंगे सारण के जिलाधिकारी, एडीएम अरुण कुमार को प्रभार

छपरा: राज्य सरकार ने सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद समेत तीन जिलों के डीएम के मसूरी में एक महीने के प्रशिक्षण में रहने के कारण जिले के दूसरे वरीय पदाधिकारी को डीएम का प्रभार सौपा है. सारण के एडीएम अरुण कुमार को डीएम का प्रभार दिया गया है. 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पटना नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह निगमायुक्त अभिषेक सिंह, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, संजय कुमार सिंह, राज्य के तीन जिलों सारण, शेखपुरा और समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रशिक्षण में शामिल होंगे. 

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में प्रस्तावित अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-3 में भाग लेने के दौरान 28 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक प्रशिक्षण पर जाने वाले अधिकारी अवकाश पर होंगे.

जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने जिलों के वरीय पदाधिकारियों को डीएम का प्रभार दिया है.

Exit mobile version