Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जिलाधिकारी ने जाना नमामि गंगे परियोजना की प्रगति का कार्य

छपरा: नमामि गंगे परियोजना के तहत स्वच्छ और निर्मल गंगा को लेकर नदी किनारें बसे गाँवो को स्वच्छ बनाया जा रहा हैं. बुधवार को इस परियोजना के तहत शहर से सटे सदर प्रखंड के गंगा नदी के किनारें बसे गाँव का जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा निरीक्षण किया गया और वहां बनाये जा रहे शौचालय की जाँच की गयी. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने डोरीगंज के शेरपुर, चिरांद और महाराजगंज गाँव का दौरा कर निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आम जनता से भी स्वच्छता की बात की और किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को जाना.

इस मौंके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह, महाराजगंज, चिरांद, शेरपुर के मुखिया, बीडीसी के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Exit mobile version