Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राजनितिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी.  बैठक में जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से दिनांक 01.01.2018 के अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 कार्यक्रम के अनुसार 04.10.2017 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा. 04.10.2017 से 31.10.2017 तक दावे एवं आपति दाखिल करने की अवधि निर्धारित की गयी है. उन्होंने कहा कि 11.10.2017 से 18.10.2017 तक ग्राम सभा स्थानीय निकायों तथा आवासीय कल्याण संघ की बैठकों में फोटो मतदाता सूची के संबंधित भाग/प्रभाग का पढ़ा जाना तथा नामों का सत्यापन होगा. 

14.10.2017 से 21.10.2017 तक विशेष अभियान के तहत दावा एवं आपति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गयी है. 30.11.2017 तक दावे एवं आपतियों का निष्पादन होगा. 26.12.2017 तक डाटाबेस का अद्यतीकरण छायाचित्रों की मार्जिन कन्ट्रोल टेबल का अद्यतीकरण एवं अनुपूरक सूची का मुद्रण होगा. 01.01.2018 को अहर्ता तिथि माना गया है. 10.01.2018 को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. 
जिलाधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा निर्वाचकों का पंजीकरण लिंगानुपात दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, प्रवासी भारतीयों का निबंधन तथा मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना है. आवेदक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रपत्र 6, प्रवासी भारतीयों के प्रपत्र 6क, नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 07, नाम सुधार हेतु प्रपत्र 08 एवं मतदान केन्द्र परिवर्तन हेतु प्रपत्र 8 क में आवेदन दे सकते है.  उन्होंने कहा कि सारण जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 28,19,817 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 21 हजार 262 एवं महिला मतदाता की संख्या 12 लाख 98 हजार 491 है एवं अन्य मतदाता की संख्या 64 है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि सभी मतदान केन्द्र के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति की जाय. उन्होंने कहा कि दिनांक 15.08.2017 से ईआरओ नेट लागू कर दिया गया है. वर्तमान मंे सभी प्रकार के आवेदन जो आॅनलाईन प्राप्त होंगे उसका निष्पादन ईआरओ नेट पर किया जायेगा. 

राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों ने बताया कि आवेदन देेने के पश्चात् नये मतदाताओं को रिसिप्ट नहीं मिलता है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियेां को निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर बीएलओ को बैठक कर निर्देश दें कि आवेदकों को रिसिप्ट दें. मतदाता के मतदाता सूची एवं मतदाता पहचान पत्र में नाम गलत नहीं हो तथा उनका जन्म तिथि गलत न हो. मतदाताओं का फोटो न बदला जाय. इसके लिए इस कार्य में लगे कम्प्यूटर आॅपरेटर को जिला स्तर पर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर बैठक कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दें.

बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, काॅग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ0 कामेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राष्ट्रवादी कांगेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र अधिवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी के महासचिव रवि रंजन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, संजय कुमार राय, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version