Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के रूप में मनाया जायेगा: DM

छपरा: जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं सीडीपीओ को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के रूप मे मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस दिन जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलो और आंगनबाड़ी में 1 से 19 वर्ष के बच्चो को डिवर्मिंग की दवाई दी जायेगी. छूटे हुए बच्चो को 15 फरवरी 2017 को भी दवा खिलाई जायेगी. इसमें 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा 2 वर्ष से उपर के बच्चों को 1 गोली खिलाई जानी है. जिससे बच्चो की बेहतर सेहत, पोषण, स्कूल में बच्चो की उपस्थिति में बढ़ोतरी और जीवन बेहतर होगा.

इस योजना में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आईसीडीएस शहरी विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जनजाति विभाग, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, पंचायती राज विभाग, मानव संसाधन विभाग आदि विभागो के सहयोग से किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि कृमि मनुष्य के आंत में रहते है तथा मानव शरीर के पोषक तत्वो को खा जाते है. इस तरह कृमि से संक्रमित बच्चो में खून की कमी, पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना, शरीर का विकास में कमी कमजोरी थकान जैसी लक्षण दिखाई देते है. इस तरह बच्चो के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा पहुंचती है. उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण अस्वच्छता के कारण फैलता है. बच्चो की नंगे खेलने व घुमने, बिना हाथ धोये खाना खाने, खुले में शौच करने, हाथ नहीं धुलने से कृमि का संक्रमण फैलते है. उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि वे अपने नजदीक के निर्धारित केन्द्रों पर कृमि डिवर्मिंग दवा एलबेंडाजाॅल की खुराक अपने बच्चो को अवश्य दिलवायें.

Exit mobile version