Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एससी एवं एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर हो: जिलाधिकारी

Jpeg

छपरा: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण एवं जिला स्तरीय सर्तकता अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर अतिशीघ्र करने का निर्देश दिया. 

जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मति से अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के 34 लाभुको के बीच तेरह लाख बाईस हजार पांच सौ रूपया मुआवजा की राशि स्वीकृति प्रदान की गयी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि लाभुको के बीच राशि का वितरण शीघ्र करें.

बैठक में विधायक डॉ सी.एन. गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि नागेन्द्र सिंह, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण, सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण धर्मनाथ राम, विजय कुमार प्रसाद अधिवक्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्णा कुमार, जिला लोक अभियोजन पदाधिकारी हिमांशु रंजन सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version