Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

DM के निर्देश के बाद भी छपरा के सफाई व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के बाद भी छपरा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है. हाल ही में जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम के पदाधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिया था.

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा था कि विशेषकर दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक तक मण्डल कारा के किनारे, एकता भवन के बगल में स्थित जमीन पर प्रतिदिन साफ-सफाई की आवश्यकता है.

लेकिन मंडल कारा के किनारे की यह तस्वीरे बताती है कि यहां साफ सफाई नहीं हुई है. इस रास्ते से हर दिन हजारों लोग आते जाते हैं. लेकिन यहां पड़ा कचरा और कचरे से निकलने वाली बदबू से लोगों को काफी परेशानी होती है.

नहीं हो रहा डोर टू डोर कचरे का उठाव

शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाने का प्रावधान है. लेकिन शहर में कई ऐसे वार्ड हैं जहां डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होता है. जिलाधिकारी ने इसके लिए नगर निगम को विशेष निर्देश दिए थे कि घर घर से कचरा उठाया जाए.

Exit mobile version