Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डीएम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- व्यवस्था सुधरे और मरीजों को सुविधा दी जाए

Chhapra: सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था और अख़बार में मृत लड़की का शव कंधे पर घर ले जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था पर उन्होंने अस्पताल के पाधिकारियो को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ईलाज कर रहे मरीजों और उनके परिजनों से भी बात चीत की साथ ही अस्पताल से दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. इस दौरान एक मरीज द्वारा उपचार के नाम पर 13 सौ रुपए लिए जाने का आरोप लगाया. जिस पर डीएम ने सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद को जांच का आदेश दिया.

अस्पताल निरीक्षण के दौरान डीएम काफ़ी सख्त दिख रहे थे. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में खड़े 11 निजी एंबुलेंस को भी जप्त किया. घंटो तक चले इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, प्रसव वार्ड, बर्न वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, ब्लड बैंक, जांच घर, पेईंग वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय सहित जिले प्रशासन और सदर अस्पताल के कई पदाधिकारी शामिल थे.

Exit mobile version