Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डीएम ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए फेसबुक पर सारणवासियों से की अपील

dm saran

छपरा: सूबे में शराब बंदी के समर्थन में बनाने वाले मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को प्रभात फेरी, रैली, पद यात्रा , होर्डिंग्स आदि के जरिये जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हर बार की तरह  अपने फेसबुक पर भोजपुरी में सारणवासियों से मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की है. पूर्व में लोगो का साथ और स्नेह मिलने पर उन्होंने जिलावासियों का आभार दिया.

उन्होंने कहा कि जब जब मुझे आप लोगों का साथ की जरुरत हुई और जब मैंने सूचना दी आप लोगों ने मेरा साथ दिया. एक बार फिर अपने जिला पर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की एक बड़ी जिम्मेदारी है. दिल खोल के मानव श्रृंखला में शामिल हो और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी शामिल करें.

बताते चलें कि ये पहले मौका नही है जब सारण के जिलाधिकारी ने सोशल साइट के जरिये लोगों से अनूठे अंदाज़ में अपील की है. इससे पहले भी भोजपुरी में कई बार उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है. जिलाधिकारी के इस अपील को काफी सराहा जा रहा है. लोग अपनी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित भी कर रहे है.

Exit mobile version