Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दीवाली के पहले जगमग होंगे शहर के सभी वार्ड: डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी

Chhapra: नगर निगम के गठन के साथ ही शहर के विकास की नई आस जगी है. मेयर हो या डिप्टी मेयर या फिर वार्ड पार्षद सभी छपरा के विकास में दिन रात लगे हुए है. इन सभी लोगों के कार्यों के देख ऐसा प्रतीत होता है कि क्रमबद्ध और योजनाबद्ध कार्यों से छपरा शहर का कायाकल्प जरुर होगा. आम जन की परेशानियों को दूर करने को लेकर नगर निगम कार्य कर रहा है. 

छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी ने कहा कि नगर निगम शहर के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य शुरू किये जा चुके है. 

उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर शहर को रौशनी से जगमग करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 20 LED स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. वही 100 स्ट्रीट लाइट शहर के मुख्य सडकों पर लगाये जाने की योजना है. इसके साथ ही ख़राब पड़े चापाकल और ख़राब LED स्ट्रीट लाइट्स बदले जायेंगे. ताकि आमजन को सुविधा मुहैया करायी जा सके.  

उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम की जनता को किसी भी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा. चरणबद्ध तरीके से जनता के सभी परेशानियों को दूर किया जायेगा और व्यवस्थित प्रोजेक्ट बनाकर शहर को साफ़, सुन्दर, सुविधायुक्त बनाया जायेगा.

इसके साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए समुचित पार्किंग और अन्य उपाय किये जायेंगे ताकि आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो सके.   

Exit mobile version