Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दीपावली से पहले शहर में वृहद सफाई और जलनिकासी कार्य करने का मेयर ने दिया निर्देश

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने शहर के विभिन्न वाडो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल जलजमाव के साथ साथ सफाई को लेकर विभिन्न निर्देश भी दिए. उन्होंने वार्ड 42, वार्ड 38 के साथ अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. वार्ड 38 और वार्ड 42 में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. 

मेयर ने वार्ड 38 में लोकमान्य स्कूल के पीछे के इलाकों में भ्रमण किया. जहां पूरा जलजमाव है. इस इलाके में पिछले 7 महीने से लोग जल जमाव की समस्या से जुड़े रहे हैं. वहीं कई लोगों को डेंगू और मलेरिया के शिकार हो गए हैं. 

सफाई और जलनिकासी के लिए दिए विशेष निर्देश

मेयर ने कहा कि दीपावली के पहले शहर के जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है.नगर निगम के कर्मी पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर के साथ साथ सफाई जमादारों को भी पानी निकालने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले पूरे शहर में साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिया गया है. जलजमाव ना हो इसके लिए नालों की सफाई के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए सिटी मैनेजर और वार्ड जमादार ओं को युद्ध स्तर पर कार्य कराने को कहा गया है. 

इससे पहले मेयर ने नगर निगम में एक मीटिंग भी की और सभी सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करेंगे और जल निकासी को लेकर सभी कार्य करेंगे. जितनी जल्दी जहां जहां नाला जाम है वहां स्लैब हटाकर नाले की सफाई हो ताकि जल्दी से जल्दी पानी निकाला जा सके.

उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान शहर साफ सुथरा दिखे इसके लिए छपरा नगर निगम अपनी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत है. साथी साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग गंदगी ना फैलाएं सफाई में छपरा नगर निगम का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सड़क पर कचरा ना फैलाएं. नगर निगम की गाड़ी जाए तो कूड़ा उसी में डाल दें.

Exit mobile version