Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चिरांद में प्रमंडलीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, पर्यटन विकास को लेकर की चर्चा

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के चिरांद स्थित पुरातात्विक स्थल का सारण के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने चिरांद मे बन रहे नवनिर्मित प्राग ऐतिहासिक पार्क, खुदाई मे मिले कुषाण काल के अवशेष एवं पुरातात्विक स्थल पर नदी की तरफ से हो रहे कटाव का मुआयना किया.

उन्होंने चिरांद की सड़कों तथा पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधित प्रत्येक विंदुओ पर स्थानीय लोगों से चर्चा की. उक्त अवसर पर चिरांद विकास परिषद के सदस्यों द्वारा चिरांद के ऐतिहासिक , धार्मिक एवं पुरातात्विक मान्याताओ के विषय मे जानकारी दी गयी.

गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त राजभवन बैठक मे भाग लेने गए थे. जहाँ चिरांद की खुदाई तथा पर्यटन से संबंधित चर्चा हुई जिसके बाद पटना से लौटने के क्रम मे ही वहाँ से सीधे चिरांद पहुँचे और निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीआरडीए के निदेशक सुनिल कुमार पाण्डेय , सदर बीडीओ रमन सिन्हा , चिरांद विकास परिषद के रघुनाथ सिंह , श्यामबहादुर सिंह , श्री राम तिवारी , रासेश्वर सिंह, दिलीप राय , रामनाथ माँझी , बच्चा पासवान , माधो पासवान , शंकर पासवान आदि मौजुद रहे.

 

Exit mobile version