Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेहरु युवा केंद्र द्वारा जिला युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन

छपरा: राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन में नेहरु युवा केंद्र जिला सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएनएल के महाप्रबंधक विद्यानंद एवं राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामस्रेष्ठ राय ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा समन्यवक कपिलदेव शास्त्री ने किया. लेखपाल, अशोक सिंह शेरपूरी ने सबका स्वागत करते हुए विषय परिवर्तन किया . उन्होने कहा कि गाँव, समाज एवं देश के समक्ष उपस्थित चौनौतियों एवं उनके निदान के बारे में युवा क्या सोंचता है यह जानने के लिए यह आयोजन किया गया है

मुख्या अतिथि प्राचार्य डॉ राम श्रेष्ठ  राय ने कहा कि युवा  यदि योग को अपना ले तो वे देश के सर्वाधिक उर्जा संपन्न उत्पादक नागरिक साबित हो सकते हैं. जब एक 75 वर्षीय बिहारी दशरथ मांझी पहाड़ को परस्त कर सकता है तो यहाँ के युवा विश्व जीत सकते हैं. बशर्ते युवा अपनी उर्जा को संयोजित करें, जो योग से ही संभव है.

युवा नेता रंजन यादव ने कहा कि समाज को आगे ले जाने की नेतृत्त्व क्षमता नेहरु युवा केंद्र उपलब्ध करता है. युवाओं में अमरेन्द्र, बजरंगी कुमार सिंह, अभिनन्दन यादव आदि ने अपने विचारों से सबको पभावित  किया

Exit mobile version