Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गंदगी देख बिफरे जिलाधिकारी, जल्द दुरुस्त करने के निर्देश

Chhapra: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना आइसोंलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड RTPCR जांच केंद्र समेत इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान RTPCR जांच कक्ष के पास बाइक खड़ा देख जिलाधिकारी ने उपाधीक्षक से सवाल किये और बाइक को हर हाल में बहार खड़ा रखने के निर्देश दिए. वही इमरजेंसी में भी खड़े बाइक को कर्मियों ने आनन् फानन में हटाया. 

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में गंदगी देख जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और उपाधीक्षक से सवाल किया. जिसके बाद उपाधीक्षक ने सफाई व्यवस्था देख रहे NGO को पत्र लिखने की बात कही.

इस विषय पर सवाल पूछे जाने पर उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव सिंह ने कहा कि सफाई को लेकर NGO से पत्राचार किया जाएगा, जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराया जाएगा. वही अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की भी बात कही.

Exit mobile version