Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

Chhapra: नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस बिहार सहित सारण जिले में अपने संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगी साथ ही समाज के दबे कुचले और पिछड़े मुसलमानों की उत्थान के लिए अग्रसर रहेगी उक्त बातें नेशनल मोहन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नदीम अख्तर अंसारी ने आज नेशनल नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस एक ऐसा संगठन है जो बुनकरों व ओबीसी मुसलमानों के लिए काम करती है। इस संगठन का उद्देश है कि समाज शिक्षित कर समाज के पिछले पायदान पर बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना और उनके जीवन में बदलाव लाना है।
उन्होंने कहा कि नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री बिहार डॉक्टर शकील उज्जमान अंसारी का यह मानना है कि हम इस संगठन के जरिए समाज में एक बदलाव लाने की कोशिश कर सकते हैं।
बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद शाहबाज आलम को सारण जिला नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस का अध्यक्ष चुना गया वही गुलाम नूरानी को सारण जिला सोशल मीडिया वाह आईटी सेल का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही आगामी 9 दिसंबर 2021 को प्रमंडलीय सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शकील उज्जमान अंसारी पूर्व मंत्री बिहार को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। सम्मेलन में प्रमंडल के तीनों जिलों छपरा सिवान गोपालगंज से लोग शामिल होंगे।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रजा मेहंदी अली अंसारी के अध्यक्षता में 4 सदस्य आयोजन व स्वागत समिति का गठन किया गया जिसमें शाहबाज आलम मेराज आलम गुलाम नूरानी सामिल हैं।
बैठक में शकील अहमद अंसारी, मो मूसा अंसारी, मो प्रवेज आलम, फखरूद्दीन, अब्दुल्लाह अंसारी, मुस्ताक आलम, मो सलीम अंसारी, असरफ आली अंसारी, मजहर अंसारी, हसन अंसारी शामिल थे।

Exit mobile version