Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिव्यांगजनों के लिए डीआरसीसी में चलंत न्यायालय 25 को

Chhapra: राज्य सरकार दिव्यांगजनों के विकास एवं रोजगार मुहैया कराने को लेकर संकल्पित है. दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम 2016 के तहत राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के विकास के लिए हर स्तर पर कार्य किया है. जिससे वह लाभान्वित हुए है. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राज्य आयुक्त निशक्तता डॉ शिवजी कुमार ने कही.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत के तीन वर्षों में अपने निर्धारित योजनाओं के तहत दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया है साथ ही अगले 2 वर्षो के लिए रूप रेखा तैयार की है.

इसी कड़ी में सारण जिले में आगामी 23 से 25 अगस्त तक विशेष रूप से राज्य आयुक्त निःशक्तता द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी है. जिससे कि दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें. साथ ही साथ उन्हें लाभान्वित करने वाली योजनाओं से जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी जागरूक किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि विशेष रूप से आगामी 25 अगस्त को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र बिन टोलिया में चलंत न्यायालय का आयोजन किया जाएगा. जिसमे दिव्यांगजनों की समस्याओं, परिवाद का निराकरण किया जाएगा. साथ ही साथ उनके रोज़गार एवं कौशल विकास को लेकर उचित परामर्श दिया जाएगा जिससे वह स्वावलंबी बन सकें.

प्रेसवार्ता के मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version