Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दीघा पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल के एप्रोच रोड पर वन-वे ट्रैफिक की होगी व्यवस्था: जिलाधिकारी

छपरा: दीघा पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल की संभावित उद्घाटन हेतु जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि पुल से एन.एच 19 को जोड़ने का कार्य पूरा होने वाला है. पुल का उद्घाटन तिथि 11 जून संभावित है. ऐसी स्थिति में यातायात व्यवस्था संचालन हेतु वैकल्पिक मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने दीघा पहलेजा रेल-सह-सड़क पुल के मुख्य एप्रोच मार्ग के संवेदको को मार्ग के निर्माण त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. 

जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क के सतह पर पहुँचने के बाद मुख्य मार्ग एन.एच 19 पर पहुंचने हेतु हरिहर नाथ पहलेजा पथ पर दोनो तरफ वन वे ट्रेफिक की व्यवस्था होगी. पटना से आने हेतु एप्रोच रोड से उतरकर बाये तरफ चैसियां, खरिका, पहलेजा होते हुए गोविन्द चैक मोड़ पर तथा पटना जाने के लिए दुधैला मोड़ से पहले एन.एच 19 से 3 नम्बर गुमटी होते हुए जहांगीरपुर भरपुरा होकर एप्रोच रोड पर पहुंचना होगा. उद्घाटनोपरांत पटना से यह पुल उतर बिहार को जोड़ने के कारण पुल एवं एप्रोच रोड होगा.

उन्होंने कहा कि स्थल निरीक्षण के उपरांत एवं उद्घाटन के पूर्व में यातायात व्यवस्था संधारित करने हेतु ट्रैफिक पोस्ट एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था की जाएगी.

बैठक में पुलिस अधीक्षक अनसूईया रनसिंह साहू, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अंजय कुमार सहित सभी संबंधित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version