Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ने जारी की रिपोर्ट, प्रमंडल में एक हफ्ते में 722 अपराधी हुए गिरफ्तार

Chhapra: सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा के निर्देश पर प्रमंडल में पुलिस के एक सप्ताह की उपलब्धियों को डीएसपी एडमिन योगेंद्र पासवान ने बताया. डीआईजी कार्यालय के द्वारा जारी आंकड़ों में 20 से 26 जून तक प्रमंडल के तीनों जिल्व में पुलिस की उपलब्धियों को बताया गया है.

इस दौरान पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी के विभिन्न मामलों में कुल 722 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सारण में 235, सीवान में 376 और गोपालगज में 111 गिरफ्तारी हुई है.

वही 53 अवैध आग्नेयास्त्र पकड़े गए है. जारी आंकड़ों में शराब के 53 कांडों में कुल 26 हज़ार लीटर शराब जब्त की गई है. जिनमे सारण में 19 हजार 280 लीटर, सीवान में 626 लीटर और गोपालगंज में 6642 लीटर शराब जब्त किए गए.

पुलिस ने इस दौरान चोरी की 16 बाइक जब्त की है. 7 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि भू विवाद के 137 मामलों का निष्पादन किया गया है.

 

Exit mobile version