Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को मिले नौकरी व आवास: समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह

Chhapra: ठनका गिरने से 9 लोगों की मौत पर समाजसेवी ने गहरा शोक जताया है. एक ओर कोरोना का कहर ढाह रहा है. तो दूसरी तरफ कुदरत के कहर ने रविवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा दियारा क्षेत्र में 9 लोगों को मौत की नींद सुला दी. वहीं कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है. जो कि पर्याप्त नहीं है. इसके लिए सरकर को और कुछ ठोस कदम उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित राशि के अलावा एक-एक परिवारों को नौकरी व प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास की मांग की है. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए 6-6 माह के राशन व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. घायलों को भी समुचित इलाज व व्यवस्था करने की बात कही.

Exit mobile version