Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: धनतेरस पर सजे बाजार, जाने कब करें पूजा और खरीददारी

Chhapra: धनतेरस पर शहर के सभी दुकान सज चुके हैं. इस धनतेरस पर मुख्य रूप से शहर का सर्राफा बाजार साहेबगंज, सुनारपट्टी एवं गुदरी बाजार में खासी चहल-पहल है. धनतेरस में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर महाराज को प्रसन्न करने के लिए सभी अपनी ओर से तैयारी में जुटे हैं. जिससे कि उनके घर सुख समृद्धि का वास हो. धनतेरस को लेकर इस वर्ष दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के लिए खरीदारी पर निश्चित उपहार तथा कई तरह के अन्य ईनामों की घोषणा की गई है, जिससे कि खरीददार उनके पास आए और खरीददारी कर सकें.

धनतेरस में महालक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा को लेकर भी तैयारियां हैं. हालांकि इस पूजा को लेकर समय निर्धारित है. जिस समय में सभी पूजा करेंगे. धनतेरस पर होने वाली पूजा को लेकर छपरा टुडे से बातचीत के क्रम में पंडित द्वारिका नाथ तिवारी ने बताया कि धनतेरस पर सभी माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर महाराज की पूजा करते हैं. पूजा के लिए एक निश्चित समय होता है, जिसके अनुसार वह पूजन विधि समपन्न करते है.

धनतेरस पर इस लग्न में करें पूजा

श्री तिवारी ने बताया कि इस बार धन त्रयोदशी का आरंभ 4 नवंबर की मध्य रात्रि से हो जाएगा. मध्यरात्रि में एक बजकर 24 मिनट से प्रारंभ होकर अगले दिन 5 नवंबर को 11 बजकर 45 मिनट तक इसका संयोग है. धनतेरस पर सोमवार को राहुकाल सुबह 7: 30 बजे से लेकर 9 बजे तक है. लेकिन वृषभ लग्न में कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा श्रेष्ठ मानी जाती है.वही वृषभ लग्न संध्या 7: 15 से 9 : 15 बजे तक है.

यह है खरीददारी का शुभ मुहूर्त

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार पूजन के लिए समय निर्धारित है, ठीक उसी प्रकार खरीददारी को लेकर भी एक निश्चित समय है. उस समय के अंतराल में खरीददारी करने पर निश्चित तौर से सुख समृद्धि और धन, धान्य में वृद्धि होती है. सोमवार की संध्या 7 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक शुभ मुहूर्त में सोना चांदी की खरीददारी की जा सकती है.

इसके अलावे भी अन्य सामानों की खरीददारी को लेकर अलग अलग समय निर्धारित है जिस लग्न में खरीददारी कर सकते है. जिसके लिए ब्राह्मण से खरीददारी की जाने वाली सामानों के लग्न समय की जानकारी ली जा सकती है.

Exit mobile version