Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

झाड़ू की खरीददारी कर लोग घर ले जा रहे है खुशियां

छपरा: धनतेरस पर सभी स्वर्ण आभूषण और बर्तनों की खरीददारी जमकर कर रहे है. जिससे की उनके घर खुशहाली आये. लेकिन धनतेरस पर विगत कुछ वर्षो से झाड़ू खरीदने की परंपरा काफी प्रचलन में है. माँ लक्ष्मी को खुश करने के लिए साथ ही साथ घर में सुख, शांति और सद्भाव को लेकर सभी झाड़ू खरीदना कभी नही भूलते. शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजार मौना चौक पर झाड़ू दुकान की दुकानों में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ थी. इसके अलावे इस अवसर को ध्यान में रखकर कई दुकानदारों ने तो मोहल्लों में ठेले पर झाड़ू बेचना शुरू कर दिया था. बाजारों में इस वर्ष कई प्रकार के झाड़ू देखने को मिल रहे थे. सभी अपनी आवश्यकता अनुसार 10 रूपये से लेकर 200 रूपये तक के झाड़ू खरीद कर इस धनतेरस खुशिया घर ले जा रहे थे.

Exit mobile version