Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बच्चों के ‘नाथ’ देवेश, मानव सेवा पुरस्कार से हुए सम्मानित

छपरा: दो दशक में सैकड़ों लाचार और लावारिस बच्चों की जिंदगी सवारने वाले देवेश नाथ दीक्षित को राष्ट्रपति ने राजीव गाँधी मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया है. सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने एक लाख रुपया, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी व मानस के संस्थापक अध्यक्ष सह समाजसेवी देवेश नाथ दीक्षित पिछले कई सालों से सड़क पर फेंके गए नवजात शिशु को समाज कल्याण द्वारा संचालित होम में पहुंचाया.

वीडियो देखे (साभार राष्ट्रपति भवन) 

उन्होंने गरीब, अनाथ और कुपोषित बच्चो की मदद के लिए कार्य किये. बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराया, करीब 300 बच्चो को प्रकृतिक आपदा से बचाया. श्री देवेश ने इसके अलावा स्कूल नही जाने वाले हजारों बच्चों को स्कूल तक पहुचाया. उनकी यह सेवा आज भी जारी है.

राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार बिहार के देवेश नाथ दीक्षित, झारखंड की वंदना कुमारी और केरल के येसु एस को दिए गए है.

Exit mobile version