Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

उपमुख्यमंत्री ने पुल के लिए बिहार के मजदूरों को किया धन्यवाद

(कबीर)

छपरा/डोरीगंज: छपरा-आरा पुल के उद्घाटन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करकमलों द्वारा दो बड़े पुलों के साथ-साथ 132 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया.  उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी के जन्मदिन के साथ साथ आज पुल निर्माण निगम का स्थापना दिवस भी है. जाम की समस्या और बारिश के मौसम को देखते हुए इन दो पुल का उद्घाटन किया गया है. जिससे जाम से निजाद मिल सके. दोनों पुल का श्रेय नीतीश और लालू को जाता है.

इसे भी पढ़ें: जिंदगी भर CM-In-Waiting ही रह जायेंगे ‘छोटे मोदी’: तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री ने आलोचना करने वाले लोगों से पूछे कई सवाल

जन्मदिन पर पुल का उद्घाटन करने पर आलोचना करने वाले से तेजस्वी ने पूछा कि अगर बिहार की जनता को लालू जी के जन्मदिन पर ये तोहफा मिलता है तो इसमें बुराई क्या है? उन्होंने ये भी कहा कि मेरे कार्यभार सँभालते ही जितने तेजी से कार्य हुआ है उसका कोई तारीफ नही कर रहा है, उलटे लोग टांग खीचने में लगे हुए है. इनका हिसाब जनता चुनाव में करेगी.

इसे भी पढ़े: छपरा के दो विकास सेतु जनता को समर्पित

बिहार के मजदूरों को पुल को बनाने के लिए दिया धन्यवाद

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पुल के तेज़ी से निर्माण को लेकर सरककर केसाथ साथ मंत्रालय के अधिकारीयों, पदाधिकारियों, अभियंताओं, पुल निर्माण से जुडी एजेंसी और विशेष रूप से इस पूल के निर्माण में लगे मजदूरों आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से जाना जाएगा छपरा-आरा पुल

Exit mobile version