Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छात्रों के निःशुल्क मासिक रेल टिकट को पुनः बहाल करने की रेल मंत्री से की मांग

Chhapra: एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व शिक्षाविद्द अरुण कुमार सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर इंटर के विद्यार्थियों के लिए पूर्व से चलते आ रहे निःशुल्क मासिक टिकट व्यवस्था को पुनः बहाल कर ने की मांग की है.

रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने मांग की है कि कोरोना महामारी से आक्रान्त होने के पूर्व इन्टरमीडिएट कक्षा तक के छात्रों तथा स्नातक कक्षा तक की छात्राओं को अपने घर से शिक्षण संस्थान तक आने-जाने के लिए भारतीय रेल द्वारा निःशुल्क रेलवे मासिकटिकट उपलब्ध कराया जाता था. प्रथम लॉकडाउन के समय यह सुविधा बन्द की गई, जो अब तक बन्द है.

उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्व की भाँति निःशुल्क मासिक रेलवे टिकट प्रदान करने हेतु आदेश देने की मांग की है. ताकि छात्रों को रेलवे के माध्यम से अपने शिक्षण संस्थान आने जाने में परेशानी ना हो और वे अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें.

पूर्व प्राचार्य ने बताया कि रेलवे के इस व्यवस्था से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को काफी राहत मिलती थी. जिसे पुनः लागू करने से छात्रों को इसका लाभ मिल पायेगा.

Exit mobile version