Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षा में सुधार समय की मांग : उपेंद्र कुशवाहा

Chhapra: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार में HRD केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा सबों के लिए सबसे ज़रूरी है.शिक्षा का महत्व बढ़ा है और आज इसका परिदृश्य बदल रहा है. शिक्षा के प्रति लोग अपनी मानसिकता बदल चुके हैं.

यही कारण है कि शिक्षा में सुधार की ज़रूरत है जिससे कि देश, राज्य की एक बेहतर तस्वीर बन सके.

श्री कुशवाहा स्थानीय नगर निगम परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के युवा इकाई के शिक्षा में सुधार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान श्री कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा में सुधार की जवाबदेही केंद्र, राज्य सरकार के साथ साथ आम जनमानस की भी है.सभी को अपने स्तर से शिक्षा में सुधार करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की गुणवत्ता नहीं बदलेगी शिक्षा में बदलाव नहीं आयेगा. श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की बहाली करे साथ ही उनकी कपैसिटी बिल्डिंग करें.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए 2019 तक का समय दिया गया है. निजी से लेकर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षक NIOS से प्रशिक्षण प्राप्त करें.

उन्होंने कहा कि कोई कार्य बड़ा या छोटा नही होता. जरुरत है कि संकल्प लिया जाये. देश के प्रधानमंत्री ने 1942 की 75 वी वर्षगांठ पर एक संकल्प के साथ एक नया नारा दिया ‘ करेंगे कर के रहेंगे’ नये भारत की कल्पना को साकार करने के लिए आगामी 5 वर्ष में इसका निर्माण करना है.

श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जनता के सवालों को सत्ता से बाहर रहकर और सत्ता में रहने के बाद भी पुरजोड़ तरीकें से उठती रहती है.

उन्होंने कहा की सरकार ने एक नये नियम के तहत आगामी 2019 तक सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने और वैसे शिक्षकों को शिक्षण कार्य नहीं कर सकते उन्हें अन्य कार्य मे पदास्थापित करने का नियम बनाया गया है.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंदा कुशवाहा, मेयर प्रिय देवी, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, छात्र नेता राहुल सिंह ने किया.

कार्यक्रम में भगवान सिंह कुशवाहा, दसई चौधरी, राहुल सिंह, राम बिहारी सिंह, शोभा देवी, अम्रितांजलि सोनी, उर्मिला पटेल, महेंद्र प्रसाद सिंह, मालती कुशवाहा ने संहा को संबोधित किया.

Exit mobile version