Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भोजपुरी की पढ़ाई को लेकर कुलपति से मिला प्रतिनिधिमंडल

छपरा: जेपी विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभाग को बंद किये जाने के फैसले के बाद भोजपुरी प्रेमी और विद्यार्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

विश्वविद्यालय में भोजपुरी की पढ़ाई की पुनर्बहाली को लेकर भोजपुरी जन जागरण अभियान के बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर शाहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भोजपुरी विभाग को पुनः बहाल करने के लिए कदम उठाने की बात रखी. श्री साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से डीएसडब्लू और प्रो० राकेश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की एडमिशन कमिटी की आगामी बैठक में भोजपुरी विभाग के संचालन के लिए कोई रास्ता निकाला जायेगा.

प्रतिनिधि मंडल में महासचिव रंजीत भोजपुरिया, पंकज प्रसाद आदि मौजूद थे.

Exit mobile version