Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधायक से बेंच की उपलब्धता की मांग को लेकर मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

विधायक से बेंच की उपलब्धता की मांग को लेकर मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

जलालपुर: मांझी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए बेंच की उपलब्धता को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ सत्येंद्र यादव से मिला. शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी तथा बनियापुर के 3 पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों में बेंच की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि विधायक द्वारा मांझी प्रखंड के विद्यालयों में बीच की उपलब्धता निधि कोष से की है. जिसके उपरांत जलालपुर, बनियापुर एवं माझी के शिक्षकों ने भी अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु बेंच की उपलब्धता को लेकर एक मांग पत्र विधायक को सौंपा.

जिस पर विधायक डॉ यादव ने अपनी सहमति जताते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है.

विधायक डॉ यादव ने कहा कि पहले वित्तीय वर्ष में माझी के सरकारी विद्यालयों में बेंच को उपलब्ध कराया गया है. जिससे कि छात्र छात्राएं बेहतर और अच्छे वातावरण में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सके.

उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार बैठने के लिए बेंच को उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनको बधाई दी. साथ ही इस कार्य को अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी विधायक से प्रयोग में लाने का आह्वान किया है. जिससे कि सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा बदले.

विधायक से मिलने वालों मे राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव, जितेंद्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, उमेश यादव, अमित गिरी, अशोक कुमार, कुंती कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा, उमेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव, बरेजा के रामजी राम, ओम प्रकाश प्रसाद सहित कई शिक्षक शामिल थे.

Exit mobile version