Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के साथ देशभर में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए एबीवीपी ने शुरू किया प्रशिक्षण

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘मिशन साहसी’ छपरा के साथ साथ आज पूरे देश मे शुरू हो गया. इसके तहत लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. छपरा में लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिए पांच ट्रेनिंग सेंटर्स बनाय गए हैं. इसके तहत छपरा की लगभग एक हज़ार छात्रओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी.

कार्यक्रम प्रमुख अपराजिता सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से देश में लगातार नारियों के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. नारी किसी से कमजोर नहीं है बस उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है और इसी शक्ति को जागृत करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् देश भर में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है.

यह कार्यक्रम 23 से 29 अक्टूबर तक चलेगा. 30 अक्टूबर को सामूहिक प्रदर्शन होगा. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय संयोजक रितेश रंजन, विभाग संयोजक आकाश कुमार, जिला संयोजक रवि पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, नगर सहमंत्री अपूर्व भारद्वाज, नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी शर्मा, कार्यालय प्रभारी कुमार सौरभ, संध्या कुमारी, प्रिया कुमारी, ललिता कुमारी, प्रीति कुमारी, शालू पांडेय आदि व्यवस्था के दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं.

Exit mobile version