Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के नियोजित शिक्षकों के घर दिवाली के पूर्व आएंगी माँ लक्ष्मी

Chhapra: दिवाली में इस बार नियोजित शिक्षकों के घर माँ लक्ष्मी का प्रवेश होगा. यानी कि हर बार पर्व त्यौहारों में वेतन की टकटकी लागए शिक्षकों को इस बार निराश नही होना पड़ेगा. पर्व त्यौहारों में वेतन ना मिलने के कारण अक्सर त्यौहार के फीका रहने की खबरें आती रही है, लेकिन इस बार ठीक दीपावली के पूर्व और धनतेरस पर सभी नियोजित शिक्षकों के खाते में माँ लक्ष्मी खुद आएगी.

कहा जा रहा है कि इस बार शिक्षकों के वेतन का भुगतान सोमवार 5 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा. जिससे शिक्षक इस दिवाली और छठ को खुशी खुशी मना सकते है. वेतन भुगतान को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के घर मे इस बार पहले से ही दिवाली के दीये जगमगाएंगे. शिक्षकों को धनतेरस के दिन यानी सोमवार को वेतन मिल जाएगा. जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

उनका कहना है कि संघ का प्रयास है कि छठ के पूर्व शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर का भी भुगतान हो जाये इसके लिए हम प्रयासरत है.

Exit mobile version