Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा कचहरी पर रखे शव के दुर्गंध से पुलिस कर्मियों और यात्रियों का स्टेशन पर रहना मुश्किल

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर इन दिनों आम यात्रियों और पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

छपरा कचहरी स्थित जीआरपी थाने के पास रखे गए लावारिस शव से निकलती बदबू के कारण जीआरपी थाना के जवान और इंस्पेक्टर अपने कार्यालय की बजाय प्लेटफार्म पर अन्य जगह टेबल कुर्सी लगाकर काम करने को बाध्य है.

इस समस्या का मूल कारण, स्टेशन पर जीआरपी द्वारा लेकर रखा गया लावारिश शव है. जिससे निकलने वाली बदबू से यात्री भी परेशान है.

जीआरपी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद यादव ने बताया कि विगत दिनों छपरा गर्मीण स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जिसपर थाना पुलिस द्वारा नियमानुसार 72 घंटे के लिए उसके शव को यहाँ लाकर रखा गया है.

समय के बीतने के दौरान दुर्गंध बढ़ती जा रही है, जिससे यहां रहना मुश्किल हो रहा है. उसपर से विगत दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से यहाँ मुश्किल और बढ़ गयी है.

 

 

Exit mobile version