Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

धूम धाम और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है दशहरा

धूम धाम और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है दशहरा

Chhapra: असत्य पर सत्य की जीत को लेकर दशहरा का पर्व शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाया जा रहा है. दशहरा के अवसर पर शहर के राजेंद्र स्टेडियम सहित मढ़ौरा, गरखा, इसुआपुर के साथ-साथ अन्य प्रखंडों में भी रावण वध के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

दशहरा के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही, महिलाएं पूजा पाठ करती हुई दिखी, वही बच्चे इस पूजा पाठ के दौरान मंदिरों के आसपास लगे मेले का आनंद लेते दिखे.

शहर से गांव तक वातावरण भक्ति में बना हुआ है. विगत 9 दिन से चल रहे नवरात्र का समापन हो चुका है. जिसके बाद भक्तों द्वारा अपने-अपने घरों में स्थापित कलश एवं माता की प्रतिमा की विसर्जन की तैयारी की गई. दशहरा के अवसर पर शहर से सटे सरयू नदी के तट पर स्नान करने वाले लोगों की भीड़ जुटी.

शहर के साहेबगंज, सीधी घाट, डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर लोग स्नान के लिए पहुंचे. जहां पूजा पाठ के बाद लोगों ने सुख समृद्धि एवं स्वस्थ स्वस्थता की कामना की.

Exit mobile version