Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

साईकिल वाक निकाल इको फ्रेन्डली होली का दिया सन्देश

छपरा: रोटरी एवम् रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को इको फ्रेन्डली होली के लिए साईकिल वाक का आयोजन किया गया. साईकिल वाक का शुभारंभ रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

साईकिल वाक का नेतृत्व रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद ने किया. वाक राहत रोड से आरंभ होकर कटहरी बाग, मौना नीम, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा, कटरा, डाक बंगला रोड, साहेबगंज, सोनारपट्टी चौक, खनुआ होते हुए राहत रोड में समाप्त हुआ.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया साईकिल वाक के माध्यम से शहरवासियों को इको फ्रेन्डली होली खेलने का सन्देश दिया गया. अबीर-गुलाल से होली खेलें जिससे रंगों से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. पानी का कम-से-कम उपयोग करें. होली में गुलाल हो, रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो, बिन पानी का त्यौहार हो, जैसे सन्देश के साथ साईकिल वाक किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, डॉ.मदन प्रसाद, रतनलाल, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद एखलाक, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, मोहम्मद इमरान, अभिषेक कुमार सोनी, श्रीराम कुमार, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, आयुष राज, दिपु कुमार जायसवाल, अमन राज, निकुंज कुमार ने मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

Exit mobile version