Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा टुडे की मुहीम का असर, नगर निगम ने जलजमाव के संभावित स्थानों के नालों की सफाई के दिए आदेश

Chhapra: पिछले दिनों से आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने मुहीम शुरू कर शहर के तमाम वैसी सड़कों और गलियों की तस्वीरें आपतक पहुंचाई जहाँ जलजमाव एवं अन्य समस्याएँ है. हमारी कोशिश है कि हम आपकी समस्याओं को प्रशासन, नगर निगम तक पहुंचाए.

 

हमारी मुहीम के बाद देर से ही सही नगर निगम की नींद खुली है. नगर निगम के नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों और जमादारों कोई आदेश जारी कर बरसात के पूर्व नालियों के सफाई करने को निर्देशित किया है. पत्र में सभी सफाई निरीक्षकों को कहा गया है कि वे जलजमाव के स्थानों को चिन्हित कर वहां के नालियों को साफ़ कराना सुनिश्चित करें एवं इसका पूर्व पर्यवेक्षन भी करें. विशेष रूप से मालखाना चौक से थाना चौक होते हुए नगरपालिका तक सड़क के दोनों ओर बनी नालियों की सुराख़ को साफ़ रखने के निर्देश दिए गए है. साथ ही हथुआ मार्केट में जलजमाव ना हो इसके लिए नाले की सफाई नियमित करने के आदेश दिए गए है.

इसके अतिरिक्त गुदरी बाज़ार, काशी बाज़ार मजार के पास, लल्लू मोड़ से थाना रोड, भगवान बाज़ार स्टेशन रोड, मालखाना चौक से हॉस्पिटल तक, नगरपालिका चौक से योगीनिया कोठी, दलदली बाज़ार रोड से मौला मस्जिद, सरकारी बाज़ार से खनुआ तक, पंकज सिनेमा रोड, नई बाज़ार समेत तमाम वैसे जगह जहाँ जलजमाव की समस्या उत्पन होती है को ससमय साफ़ करने के आदेश दिए गए है.

आपको बता दें कि गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने हथुआ मार्केट के जलजमाव की तस्वीर भी आपतक पहुंचाई थी. जिसके बाद अब नगर निगम हरकत में आया है और बरसात और जलजमाव से निपटने के लिए पूर्व उपाय करने के आदेश दिए है.

Exit mobile version