Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भूसा लदे ट्रक में लाई जा रही थी 550 कार्टून शराब जब्त

छपरा: शराबबंदी के बाद बिहार में शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. कभी चावल, कभी दाल और कभी आलू किसी ना किसी तरीके से शराब का आना जारी है.

लेकिन इस बार शराब कारोबारियों ने नया तरीका अपनाया और भूसा लदे वाहन में शराब की पूरी खेप भेज दी. हालांकि इस बात का पता उत्पाद विभाग को लग गया और उसने वाहन को पकड़ लिया.

बिहार में शराब बंदी के बाद हरियाणा से शराब की बड़ी खेप लगातार पहुंच रही है.

सोमवार की रात पुलिसिया कार्यवाही में एक बार फिर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से मांझी के रास्ते बिहार में लायी जा रही शराब की बड़ी खेप को ट्रक के साथ जप्त कर लिया.पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को भी पकड़ लिया है.

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में भूसे से लदी ट्रक से हरियाणा निर्मित शराब की 550 कार्टून शराब जप्त किया है.

पुलिस ने ट्रक के चालक गुरविंदर सिंह और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version