Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

क्या सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे से वापस लौटा था कुख्यात ‘राजन’

छपरा: कुछ दिन पूर्व बनियापुर क्षेत्र के पिरौठा गाँव में हुए गैंगवार में मारे गए सारण जिला के मोस्टवांटेड अपराधी राजन साह के हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस के सामने कई रहस्य सामने आ रहे हैं.

राजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी नरेश राय ने पुलिस द्वारा किये गए पूछताछ के क्रम में बताया कि राजन ने किसी व्यक्ति की हत्या की सुपारी ली थी और इसी इरादे से आसाम से छपरा वापस आया था.

नरेश राय के इस बयान ने राजन हत्या कांड को रहस्यमय बना दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि राजन सुपारी किलर की भूमिका में आया था और चुपचाप घटना को अंजाम देकर वापस फरार होने की योजना में था.हालाँकि इसी बीच गैंगवार में उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस अब मामले को नए तरीके से देख रही है और सुपारी देने वाले व्यक्ति को पकड़ना पुलिस की मुख्य चुनौती बन गई है.

नरेश राय के इस खुलासे के बाद इतना जरूर कहा जा सकता है कि अगर राजन की हत्या गैंगवार में नहीं होती तो उसके द्वारा सुपारी किलिंग की एक और घटना को अंजाम दिया जाता.

Exit mobile version