Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

छपरा: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में गया 11वीं और 12वीं के विषय शिक्षक के साथ-साथ सभी छात्र और छात्राओं ने भाग लिया. कार्यशाला का प्रो० डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने किया.

बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीम विकास का केंद्र विद्यालय होता है. उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षणिक के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक विकास पर भी जोर दिया. साथ ही बच्चों को CBSE के गाइड लाइन्स के आलोक में तैयारी करने की सलाह दी.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सिंह ने बच्चों के सर्वांगीम विकास के संदर्भ में कहा कि वे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए हर तरह के संसाधन जुटाने के लिए कृतसंकल्पित हैं.

इस अवसर पर देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विद्यालय परिवार की तरफ से शुभकामनाऐं देते हुए उन्हें जेनरल सैल्यूट दिया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार और अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Exit mobile version