Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मसरख के रास्ते आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन, 17 को होगा परिचालन

मसरख के रास्ते आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन, 17 को होगा परिचालन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा होली में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 05101/05102 छपरा कचहरी-आनन्द विहार टर्मिनल –छपरा कचहरी होली विशेष गाड़ी का संचलन छपरा कचहरी से 17 मार्च, 2023 को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 18 मार्च, 2023 को 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ी सं-05101 होली विशेष गाड़ी 17 मार्च,2023 शुक्रवार को छपरा कचहरी से प्रातः 08:00 बजे प्रस्थान कर मढ़ौरा से 08:30 बजे, मसरख से 08:52 बजे, दिघवादुबौली से 09:25 बजे,सिधवलिया से 09:42 बजे, थावे से 11:10 बजे, तमकुही रोड से 11:44 बजे, पडरौना से 12:20 बजे, कप्तानगंज से 13:07 बजे, गोरखपुर से 14:40 बजे, खलीलाबाद 15:20 बजे, बस्ती से 15:50 बजे,गोंडा से 17:15 बजे, बुढवल से 18:20 बजे, सीतापुर से 20:20 बजे छुटकर दूसरे दिन बरेली से 00:02 बजे, मुरदाबाद से 01:48 बजे, गाजियाबाद से 04:25 बजे छुटकर 05:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05102 होली विशेष गाड़ी 18 मार्च,2023 शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से प्रातः 07:00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 07:32 बजे, मुरादाबाद से 10:48 बजे, बरेली से 12:30 बजे, सीतापुर से 16:15 बजे, बुढवल से 18:20 बजे, गोंडा से 19:30 बजे, बस्ती से 20:45 बजे,खलीलाबाद से 21:12 बजे, गोरखपुर से 22:30 बजे, कप्तानगंज से 23:28 बजे छुटकर दूसरे दिन पडरौना से 00:14 बजे, तमकुही रोड से 00:52 बजे, थावे से 01:55 बजे सिधवलिया से 02:55 बजे, दिघवादुबौली से 03:12 बजे, मसरख से 03:45 बजे, मढ़ौरा से 04:07 बजे छुटकर 04:40 बजे छपरा कचहरी पहुँचेगी.

 

इस गाड़ी की संरचना में सामान्य श्रेणी के 20 एवं एस एल आर डी के 02 कोचों समेत कुल 22 कोच लगेगें.

Exit mobile version