Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Covid19: सारण के सभी संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, जिले में अब एक भी एक्टिव केस नही

Chhapra: सारण जिला अब Corona Virus के संक्रमण से मुक्त हो गया है. जिले में अब एक भी Covid19 पोजिटिव मामला एक्टिव नहीं है. जिले में Covid19 से संक्रमित सभी 8 लोग अब स्वस्थ हो गए है. जो राहत की बात है.

वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सिविल सर्जन को जिले में सेम्पल कलेक्शन को बढ़ाते हुए प्रतिदिन कम से कम 100 सेम्पल कलेक्शन कर जाँच के लिए भेजने के निर्देश दिए है.

सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक 80 सेम्पल प्रतिदिन कलेक्ट किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक कुल 999 सेम्पल जाँच के लिए भेजे गये थे. जिसमें 907 का रिपोर्ट प्राप्त है. सारण जिला में एक भी पोजिटिव मामला एक्टिव नहीं है.

जिले में कोविद19 के एक भी पॉजिटिव मामला ना होना जिलावासियों के साथ साथ प्रशासन के लिए राहत की बात है.

वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने अगले सात दिनों में आने वाले सभी प्रवासी बिहारी श्रमिकों को देखते हुए व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंडों मे क्वेरेंटीन कैम्पों की संख्या बढ़ाने का के निर्देश दिए है. जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि कैम्पों की संख्या कम से कम 100 और बढ़ायी जाय. अभी 129 कैम्प बनाये गये हैं जिसे 229 तक किया जाय.

Exit mobile version