Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना का कहर 50 रुपये किलो बिक रहा मुर्गा

Chhapra: लोगों में कोरोना वायरस का डर दिख रहा है. प्रशासन के जागरूकता के अनुसार लोग सतर्क दिख रहे है. हालांकि कोरोना को लेकर तरह तरह की भ्रांतियां भी तेजी से फैल रही है. जिससे लोगो मे इस वायरस के प्रति डर फैल रहा है.

शहर में अचानक से मांसाहारी खाद्य पदार्थ के दामों में गिरावट आई है. लोगों का ध्यान साक सब्जियों पर ज्यादा दिख रहा है. कोरोना वायरस के कारण अचानक से मुर्गा के बिक्री में गिरावट आई है. आलम यह है कि मुर्गा पॉल्ट्री फार्म वाले की अब लागत भी नही निकल पा रही है. वह किसी तरह से अपनी लागत का कुछ रकम निकालने को विवश है.खैरा में इन दिनों मुर्गा 50 रुपये किलो बिक रहा है.इसके बावजूद भी लोग इसके तरफ आकर्षित नही दिख रहे है. उधर इन कारणों से सब्जियों के भाव भी धीरे धीरे आसमान छू रहे है. आलू, प्याज, कटहल, परवल, गोभी के दामों में थोड़ी बहुत उछाल है, और दिन प्रतिदिन इसमें तेजी दिख रही है.इसके बावजूद भी लोग शाकाहारी की तरफ ध्यान दे रहे है.विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व यह अफवाह फैली थी कि मुर्गा से ही कोरोना वायरस फैल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अपना पक्ष रखते हुए इस तरह की बातों से इनकार किया था जिसमे मुर्गा में कोरोना वायरस की बात कही गयी थी.

Exit mobile version