Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में अतबक 236 कोरोना संक्रमित हुए ठीक, इस तरह हो रहा इलाज

Chhapra: छपरा में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है. वहीं वायरस से संक्रमित लोग भी तेजी से ठीक हो रहे है. सारण में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों में 236 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. सारण में अब मात्र 89 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज है. वहीं कोरोना वायरस से अबतक तक जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है. सारण में वायरस से लोगों के ठीक होने का एवरेज भी काफी बेहतर है और इसमें सुधार हो रहा है. जो की सारण के लिए राहत की बात है.

औसतन 10 दिन में ठीक हो जा रहे मरीज

छपरा सदर अस्पताल के SMO डॉक्टर रंजीतेश ने बताया कि छपरा में कोरोनावायरस मरीजों को ठीक होने में औसतन 10 दिन लग रहे हैं. कई मरीज 4 से 5 दिन में भी ठीक हो जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कर सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के तहत इलाज किया जा रहा है ठीक होने के बाद अस्पताल से मरीज को डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है.

लगभग मरीजों में कोई लक्षण नहीं

डॉक्टर रंजीतेश बताते हैं कि छपरा में जितने भी मरीज मिल रहे हैं लगभग मरीजों में कोरोनावायरस का कोई लक्षण नहीं है. इक्का-दुक्का मरीज को हल्की बुखार जैसे सिम्पटम हैं. लेकिन बाकी सभी मरीजों को कोई लक्षण नहीं है. इन सभी को सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखकर इलाज किया जा रहा है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद उन्हें कुछ दिनों तक होम क्वारन टाइन में रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

छपरा में उठी लॉक डाउन करने की मांग

सारण जिले में हर रोज मामले पर रहे लेकिन छपरा शहर में कोई कोविड -19 का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के कई जिलों में कुछ दिनों के लॉकडाउन लगा दिया गया है छपरा में 45 मामले आने के बाद लॉक डाउन लगाने की मांग कर रहे हैं. जिस तरह से कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

Exit mobile version