Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सारण जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना, जानें नंबर

Chhapra: राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के बताया कि वर्तमान में जारी कोरोना संक्रमण की रोक थाम हेतु जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. यह नियंत्रण कक्ष जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण में कार्यरत रहेगा. इसका नम्बर 06152-245023 है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ा तेलपा और मासूमगंज में भी होगी कोरोना की जाँच

जिस पर कोरोना से संबंधित सूचनाएं प्राप्त की जाएगी. नियंत्रण कक्ष सातों दिन, चौबिस घंटे क्रियाशील रहेगा. नियंत्रण कक्ष को सूचारु रुप से संचालन हेतु इसे तीन पालियों में संचालित किया जाएगा. प्रत्येक पाली के लिए एक पदाधिकारी एवं उनके सहयोग के लिए कम से कम दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों में परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्त्ता, चांदनी सुमन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, वंदना पाण्डेय, वरीय उप समाहर्त्ता, चंदन कुमार शामिल है.

इस नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी को निदेश दिया गया है कि वे जिला आपदा प्रबंधन शाखा से समन्वय स्थापित कर कार्यों को संपादन करेंगे.

Exit mobile version