Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा सदर अस्पताल में उपलब्ध हुआ कोरोना टेस्ट किट, लोगों को नहीं जाना होगा पटना

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल से कोरोना वायरस के संदिग्धों को जांच के लिए पीएमसीएच रेफर नहीं करना पड़ेगा. छपरा सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध हो गया है. इस जांच किट के द्वारा संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजा जा रहा है.
जहां से 48 घंटे में रिपोर्ट छपरा सदर अस्पताल को प्राप्त हो जाएगा. इस दौरान पहले दिन 20 लोगों के सैम्पल कलेक्ट कर पटना भेजा गया है.

विदित हो कि देश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे संदिग्धों की संख्या को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. साथ ही सभी जिला अस्पतालों को जांच किट उपलब्ध कराया गया है, ताकि वहां पदास्थापित चिकित्सक जांच किट से सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजें.

इस जांच के दौरान संदिग्ध के गले एवं नाक से स्वाब का कलेक्शन किट के माध्यम से किया जाएगा. यह सैंपल पटना के अगम कुआं स्थित आरएमआरआई सेंटर को भेजा जाएगा.

छपरा सदर अस्पताल में पहले दिन 20 संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया. जिसे पटना भेजा गया है. इस विषय पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए सदर अस्पताल में ही अब सैम्पल कलेक्ट किया जा रहा है. अब किसी को भी जांच के लिये पटना जाने की जरूरत नहीं. 20 लोगों के गला एवं नाक से स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. कल तक रिपोर्ट भी आ जाएगी.

Exit mobile version