Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CORONA की जांच के लिए सारणजिले में अब Rapid Antigen Test भी हो गया प्रारंभ, जल्द मिलेंगे टेस्ट के नतीजे

PTI23-04-2020_000083B

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में अब Rapid Antigen Test से कोरोना की जॉंच प्रारंभ हो गयी है, जिसमें लगभग 15 मिनट में ही जॉंच रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगा.

उक्त जॉंच से संबंधित 500 किट अभी जिले को प्राप्त हो गये हैं तथा अगले 2-3 दिनों में अतिरिक्त 500 कीट प्राप्त हो जायेंगे. उक्त विधि से जिला प्रषासन द्वारा घोषित Containment Zone में रहने वाले एवं अन्य बीमार व्यक्ति अथवा 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले बूढ़े-बुजुर्ग अथवा सर्दी-खांसी, जुकाम या बुखार से पीडि़त व्यक्तियों की जॉंच की जायेगी, जिससे जल्द-से-जल्द रिपोर्ट प्राप्त होगी.

सदर अस्पताल में सोमवार से उक्त विधि से जॉंच कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें 4.00 बजे अपराह्न तक 11 व्यक्तियों की जॉंच की गयी है, जिसमें 02 व्यक्ति पोजिटिव पाये गये हैं. जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को स्वयं उक्त जॉंच कार्य का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया है. उक्त जॉंच की सुविधा जल्द ही सोनपुर अनुमण्डल अस्पताल में भी प्रारंभ हो जायेगी.

इस प्रकार Rapid Antigen Test से प्रतिदिन 100 लोगों की जॉंच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही सदर अस्पताल में लगे Truenat मशीन से प्रतिदिन 150 व्यक्तियों की जॉंच की जा रही है तथा लगभग 150 व्यक्तियों का सैम्पल जॉंच हेतु IGIMS, पटना भेजा जा रहा है. इस प्रकार जिले में प्रतिदिन कुल 400 व्यक्तियों का सैम्पल प्राप्त कर कोरोना की जॉंच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Exit mobile version