Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना जागरूकता: जरूरी ना हो तो घर पर रहना है ज़्यादा बेहतर

Chhapra: कोरोना वायरस को लेकर सभी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस वायरस से डरने की बजाय सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना एक संक्रमण की बीमारी है. जो एक से दूसरे और फिर तीसरे में फैल रही है. इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय यह है कि बिना वजह हम अपने घरों से बाहर न निकले. वायरस से बचने का सबसे सुरक्षित स्थान हमारा अपना घर है. जहाँ हम सबसे ज्यादा सुरक्षित है. हालांकि जरूरत और कार्यो की जबावदेही हमे घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर रही है. इसके बावजूद भी अगर हम जितना समय घर मे बिताएंगे उतना ही सुरक्षित रहेंगे.घर से बाहर निकलने पर क्या करें

अगर आप सरकारी दफ्तर एवं दुकान तथा मार्केट में जा रहे है, तो मुँह पर निश्चित रूप से मास्क का प्रयोग करें. इस बात का ध्यान रहे कि मास्क सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो. प्रयोग के बाद घर आने के साथ ही उसे रद्द कर दे. घर मे आने के बाद पहले हाथ, पैर की अच्छे से सफाई करें. बिना हाथों की सफाई चेहरे और अन्य शरीर के भागों को न छुए. साथ ही साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी ना छुए. एक बार प्रयोग में लाने के बाद दूसरी बार उस मास्क का प्रयोग ना करे.यह ध्यान रखे कि बिना मास्क, गमछा और रुमाल से चेहरे को ढके बिना घर से बाहर न निकले. अगर पॉसिबल हो तो पूरा बदन ढकने वाले कपड़ें ही पहनें. जिससे शरीर का कोई भाग खुले में ना रहें.

Exit mobile version