Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Covid19: छपरा नगर निगम क्षेत्र के टक्कर मोड़ के आसपास का इलाका कंटेमेंट जोन घोषित, हुआ सील

Chhapra:  छपरा नगर निगम क्षेत्र के गुदरी बाज़ार के टक्कर मोड़ के पास कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसके आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के बाद व्यक्ति के आवास के उत्तर में गुदरी चौक टेम्पू स्टैंड, दक्षिण में टक्कर मोड़, पूरब में लाला गली सोनारपट्टी और पश्चिम में फिदर बाजार तक के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

Exit mobile version