Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गुदरी बाजार में 16 दिन बाद भी नही समाप्त हुआ कंटेन्मेंट जोन, व्यवसायियों ने डीएम से की अपील

Chhapra: गुदरी बाजार के कंटेनमेंट जोन को 16 दिन के बाद भी समाप्त नहीं किए जाने के संबंध में बाजार के व्यवसायियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

जिलाधिकारी को सौंपा गए ज्ञापन में सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के छपरा नगर निगम अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद ने कहा है कि गुदरी बाजार को 26 अप्रैल से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके बाद मोहल्ले को चारों तरफ से घेर दिया गया है. 16 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक खाद्य सामग्री सामग्री की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है.

जबकि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार खाद्य सामग्री और गला दुकानों को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खोलने की इजाजत है. 16 दिन बीतने के बाद भी गुदरी बाजार को कंटेनमेंट जोन से मुक्त नहीं किया गया है. जिसके कारण 16 दिनों से लगातार सम्पूर्ण बाज़ार समेत खाद्य सामग्री की दुकानें बंद है और हम सभी दुकानदारों के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. साथ ही दुकान में सब सामान बर्बाद हो रहा है.

व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से सरकारी समय के अनुसार दुकान को खोलने की इजाजत देने की मांग की है ताकि जीविकोपार्जन हो सके.

Exit mobile version