Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अविनाश कुमार को UPSC परीक्षा पास करने पर मिली बधाई

Chhapra: संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा में सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के बरदहियां निवासी अजय कुमार के सुपुत्र अविनाश कुमार ने 17वां रैंक प्राप्त किया है। 

मोबाइल पर हुए बातचीत में अविनाश के चाचा अक्षय सिंह ने बताया कि वे लोग मूल रूप से सारण के रहने वाले हैं। लंबे समय से उनके पिता अररिया में रहते हैं। बीच बीच में अपने गाँव आते जाते हैं।

अविनाश कुमार के पिताजी कुशल किसान के रूप में खेती बारी कर रहे हैं। वहीं उसकी मां प्रतिमा देवी गृहिणी है। बेटे की कामयाबी से मां पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है। अविनाश कुमार ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज के श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर से की थी। जहां उसे 10 सीजीपीए मार्क्स प्राप्त हुए थे। 12वीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मय विद्यालय से की है। जिसमे उन्हें 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे। वहीं आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई पश्चिम बंगाल कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से की है। यूनिवर्सिटी मेडल प्राप्त हुआ था।

इससे पहले अविनाश ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और यह उसका तीसरा अटेम्प्ट था। यूपीएससी परीक्षा को उन्होंने अपना ध्येय बना रखा था और इसके लिए कोचिंग आदि करने के साथ सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया था और किसी भी विषय वस्तु पर लगातार शोध करते रहते थे। अनुतरित प्रश्नों के जवाब को लेकर अपने सीनियर से परामर्श लेने से नहीं हिचकते। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को विषयवार सिलसिले ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने और सेल्फ स्टडी करने की सलाह दी।

उनके अच्छे रैंक प्राप्त करने पर सारण में भी लोगों ने खुशी जताई है. मूल रूप से ग्राम बरदहिया प्रखंड मढ़ौरा के निवासी अविनाश के पिता अजय सिंह का ननिहाल सदर प्रखण्ड के अमर छपरा में परशुराम सिंह के घर है। ननिहाल पक्ष से परशुराम सिंह तथा अन्य परिजन कामेश्वर सिंह, संतोष कुमार, राजीव कुमार,सुजीत कुमार, संदीप कुमार,शशांक और सौरभ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Exit mobile version