Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों में अभिनन्दन कार्यक्रम का होगा आयोजन: चांदनी प्रकाश

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिरों में अभिनन्दन कार्यक्रम का होगा आयोजन: चांदनी प्रकाश

प्राण प्रतिष्ठा के दिन लाखों दीयों से जगमग होगा छपरा

छपरा: श्री राम जानकी मंदिर समिति की अध्यक्ष व छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी इंजीनियर चांदनी प्रकाश ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा की 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे शहर में उत्सव माहौल रहेगा. बता दें की चान्दनी प्रकाश की अध्यक्षता में छपरा शहर में पिछले साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात शोभा यात्रा निकाली जायेगी.

उन्होंने छपरा शहर के विभिन्न पूजा समितियां से अलग-अलग स्थान पर व मंदिरों में अभिनंदन समारोह का आयोजन करने की अपील की, इसके अलावा उन्होंने कहा कि श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा मन्दिर में रामचरितमानस का पाठ व कई तरह के पूजा पाठ आयोजन किए जाएंगे पूरे शहर वासियों से उन्होंने अपील किया की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे शहर के वक एक घर में पांच- पांच दीया जलाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को छपरा में मतदान भी होगा, ऐसे में उन्होंने लोगों से पहले मतदान करके पूजा उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री राम जानकी मंदिर समिति परिसर में रामचरितमानस का पाठ का आयोजन किया जायेगा, इस दौरान उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की.

Exit mobile version