Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कटाव निरोधक कार्य स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत गंगा नदी के बाये किनारे सबलपुर पछियारी टोला से बली टोला (नजरमीरा) के बीच कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि 2710 मीटर की लम्बाई में लगभग 44.50 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधक कार्य पूर्ण हाने की स्थिति में है.

इस कार्य में 10.80 मीटर का एप्रोन जियो बैग इन गैवियन से बनाया गया है. एप्रोन की मोटाई 2.50 मीटर है. इसके स्लोप की बालू से भरे जियो बैग के दो स्तर का प्रावधान है. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अभियंता को निदेश दिया गया कि 10 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कराकर बाढ़ के समय चौकसी बरतेंगे तथा कार्य स्थल पर लगे बालू भरे नाव के एंकर से यदि कार्य को क्षति पहुचती है तो इसके लिए दोषी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण उपस्थित थे.

Exit mobile version