Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ से धराशायी हुए मकान के लिए डीएम ने पीड़ित को सौंपा चेक

SONY DSC

छपरा: शहर के ब्रहमपुर पुल के पास बाढ़ के चपेट में आकर धराशायी हुए मकान के मालिक को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने शनिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में 95,100 रूपयें का चेक सौंपा. 

जिलाधिकारी ने भगवान लाल साह को उनके दो मंजिला मकान, जो बाढ़ में कटाव के कारण दिनांक 25 अगस्त को गिरकर ध्वस्त हो गया के लिए 36 घंटे के अंदर सरकार के एसओपी के अनुकूल 95,100 रूपयें का चेक अनुग्रह अनुदान के रूप में सौंपा.

इसे भी पढ़े : आशियाने को बाढ़ ने किया बर्बाद, मकान धराशायी 
जिलाधिकारी ने सदर अंचलाधिकारी श्री विजय कुमार सिंह को निर्देश दिया कि प्रकाश औरनामेन्ट्स दुकान के सामने बड़े गड्ढे़ में लाल झंडा लगा दें तथा गड्ढ़े को यथाशीघ्र भरवाकर प्रतिवेदित करें ताकि किसी प्रकार का नुकसान न हो सकें. उन्होंने सदर अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाये.
इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी आपदा शिवकुमार पंडित, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी सदर विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.

Exit mobile version