Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता से पूछा स्पष्टीकरण

छपरा: अधीक्षण अभियंता विद्युत अंचल केएन झा से कर्तव्य में लापरवाहीं बरतने को लेकर आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने स्पष्टीकरण पूछा है. आयुक्त ने स्पष्टीकरण के माध्यम से कहा है कि छपरा शहर में कई नागरिकों के द्वारा शिकायत की गयी है कि एक घंटा में अनेको बार बिजली आती-जाती रहती है जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली के बार-बार गुल हो जाने के कारण बिजली से संबंधित उपकरण नष्ट होते रहते है. इस संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायत को सही पाया गया है.

उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पूर्व में कई बार बिजली की स्थिति में सुधार लाने हेतु मौखिक निदेश दिया जाता रहा है. मौखिक निदेश के बावजूद भी इसमें कोई सुधार नहीं हो पा रहा है. आयुक्त ने कहा कि एक ओर जहां सरकार लगातार प्रयास कर रहीं है कि शहरी इलाकों में ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति निर्वाध रूप से की जाय. वहीं दूसरी ओर छपरा शहर में बिजली के बार-बार गुल हो जाने से सरकार की छवि धुमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि अधीक्षक अभियंता विद्युत अंचल स्पष्ट करें कि क्यों नहीं उनके विरूद्ध कर्तव्य में लापरवाहीं बरतने के लिए अनुशासनात्क कार्रवाई प्रारंभ की जाय.

Exit mobile version